जमशेदपुर : संस्था उत्थान के बैनर तले गुरुवार को शहर के किन्नरों ने जिले के डीसी से एक सामुदायिक भवन बनाकर देने की मांग की। किन्नरों ने ज्ञापन में कहा है कि बिहार, कोलकाता और छत्तिसगढ़ में किन्नरों के लिए सरकार की ओर से सामुदायिक भवन बनाकर दिया गया है। उन्हें वहा पर किसी तरह का कार्यक्रम करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। जमशेदपुर तो औद्योगिक नगरी है, बावजूद यहां पर सामुदायिक भवन की सुविधा अभी तक नहीं दी गई है।
कई बार सौंपा गया है ज्ञापन
सामुदायिक भवन बनाकर देने की मांग को लेकर जिलेके डीसी को इसके पहले भी कई बार ज्ञापन सौंपा गया था। किन्नरों ने गुरुवार को पूर्व में सौंपे गए ज्ञापन की प्रतिलिपि को भी संलग्न किया है और सि दिशा में पहल करनेकी भी मांग जिले के डीसी से की है। किन्नरों का कहना है कि वे भी समाज का ही हिस्सा हैं। उन्हें अलग नहीं समझा जाएगा। उन्हें भी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराया जाए।