जमशेदपुर : शहर के किन्नरों की संस्था उत्थान जमशेदपुर की ओर से गुरुवार को साल के अंतिम दिन टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इसके माध्यम से पुराने साल को विदाई दी गई और नए साल का स्वागत करने का निर्णय लिया गया। आलिया सोनम ने मौके पर कहा कि यह साल किन्नरों के लिए भी अच्छा नहीं रहा। हमारी दीनचर्या लोगों की दया पर ही आश्रित है। कोविड काल वैसे लोगों पर भी भारी पड़ा है जो इधर-उधर मांगकर किसी तरह से अपना पेट पालते हैं। आने वाला नया साल सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए। इसकी कामना किन्नरों की संस्था ने की है। मौके पर मुख्य रूप से अमरजीत, आनंदी, प्रशांत आदि मौजूद थे।