पोटका।
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में पोटका विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. इस दौरान मेनका सरदार ने उन्हें आंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. पूर्व विधायक ने अपने विधानसभा के पोटका, कोवाली और डुमरिया के आदिवासी मूलवासी बहुल क्षेत्रों में महिला महाविद्यालय और कोई अन्य तकनीकी प्रशिक्षण हेतु कोई संस्थान उपलब्ध नहीं रहने का मुद्दा उठाया. उन्होंने महिलाओं के लिए महिला महाविद्यालय पोटका एवं डुमरिया के बीच तथा एक आईटीआई तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान पोटका प्रखंड क्षेत्रों के कोवाली के आसपास खोलने का अनुरोध किया. राष्ट्रपति ने इसे संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया कि वे अपने तरफ से पूरा प्रयास करेंगी. इस अवसर पर राष्ट्रपति को पूर्व विधायक मेनका सरदार ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया.