जमशेदपुर : शहर के लोगों को रामनवमी पर नकली शराब पिलाने की योजना को मंगलवार को एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से धराशायी कर दिया गया. जिले के डीसी विजया जाधव के निर्देश पर एक्साइड डिपार्टमेंट की टीम ने सिदगोड़ा के भइयांडीह ग्वालाबस्ती में छापेमारी कर 50 पेटी नकली शराब बरामद किया है. इसका मूल्य 3 लाख रुपये बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आकाश में दिखा चांद-तारा का अदभुत नजारा
मैकडॉवेल और ब्लेंडर प्राइड का लगा था लेबल
शराब बरामद करने के बाद एक्साइज की टीम ने देखा कि नकली शराब में मैकडॉवेल और ब्लेंडर प्राइड का लेबल लगा हुआ है. सहायक उत्पाद निरीक्षक प्रवीण राणा का कहना है कि अगर टीम समय पर नहीं पहुंचती तो इस शराब को रामनवमी के दिन खपाने के लिये रखा गया था. इस तरह की सूचना आम लोग भी एक्साइज डिपार्टमेंट को दे सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसपी के आदमी हैं 50 हजार रंगदारी दो