जमशेदपुर।
दिवाली पर्व को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बोड़ाम थाना अंतर्गत लावजोड़ा हाथीखेड़ा मंदिर के आसपास एवं सुंदरनगर थाना अंतर्गत नीलडूंगरी में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर अवैध शराब बरामद कर जब्त की. इस दौरान 2 अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. छापामारी की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया. उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है.
जब्त शराब पर एक नजर
1. GodFather Beer 500ml- 51 पीस
2. KingsGold Whisky 750ml- 01 पीस
3. McDowells No-1 180ml- 25 पीस
4. Sterling B7 whisky 180ml- 15 पीस
5. Sterling B7 whisky 375ml- 05 पीस
6. रसीली 300ml- 24 पीस
कुल बीयर- 25.5 लीटर
विदेशी शराब:- 9.825 लीटर
देशी शराब:- 7.20 लीटर