जमशेदपुर : आबकारी विभाग की ओर से होली को देखते हुये अवैध शराब के कारण किसी तरह की अनहोनी घटना नहीं घटे इसको ध्यान में रखते हुये शुक्रवार को गोविंदपुर और बिरसानगर में छापेमारी की गयी है. विभाग की ओर से यहां से 210 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद करने के साथ ही 16000 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टूपुर में जुस्को स्कूल के टीचर से चेन छिनतई के कुछ घंटे में ही आरोपी को पुलिस ने दबोचा
चार के खिलाफ फरार अभियोजन दर्ज
आबकारी विभाग की ओर से गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मनपीटा और बिरसानगर थाना क्षेत्र के दुखुटोला नाला और हुरलुंग नदी के किनारे ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. इस बीच शराब बनाने वाली कई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. आबकारी विभाग की आने की सूचना पहले ही शराब कारोबारियों को मिल जाने के कारण वे मौके से फरार हो गये थे. विभाग के गिरफ्त में कोई नहीं आया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची शीतला मंदिर के पास सांड ने दो की जान ली