जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती में छापामारी कर 1400 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है। इस मामले में नागेंद्र साव और विष्णु साव की संलिप्तता सामने आई है। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की तड़के छापेमारी की, जहां एक जगह पर जमा कर रखी गई चुलाई शराब को बरामद किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के एसआई संदीप कुमार नाग ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब का कारोबार चल रहा है। इस सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो एक स्थान पर बड़े-बड़े ट्यूब व गैलन में भरकर शराब को रखा गया था। संदीप कुमार के अनुसार उसी क्षेत्र में रहने वाले नागेंद्र साव और विष्णु साव के द्वारा ही क्षेत्र में अवैध देशी शराब का कारोबार किया जाता है। इस संबंध में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।