जमशेदपुर : आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को एमजीएम के डोभापानी में छापेमारी करके चार अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठियों को धवस्त कर दिया गया। मौके पर 16000 किलोग्राम जावा महुआ भी नष्ट किया गया। साथ ही महुआ शराब 200 लीटर भी आबकारी विभाग की ओर से बरामद किया गया। जब आबकारी विभाग की टीम छापेमारी करने गए थे, तब सभी अवैध शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए थे। बाद में फरार शराब कारोबारियों के खिलाफ एक मामला भी दर्ज कराया गया।