जमशेदपुर : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चैती छठ शुक्रवार को संपन्न हो गया. चैती छठ पर पूरे राज्य के नदियों और तालाबों के साथ-साथ लोगों ने घर की छत पर भी अर्घ्य दिया. छठ व्रतियों की ओर से कठिन व्रत का पालन करते हुए अपने पति-पुत्र की लंबी आयु के साथ-साथ विश्व शांति, सुख और समृद्धि की कामना की. महिलाओं ने एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की.
श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर बने छठ घाट पर भी व्रतियों ने दिया अर्घ्य
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में बने छठ घाट में शुक्रवार को छठ व्रतियों ने उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य दिया. अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ का यह आयोजन संपन्न हो गया. व्रतियों ने पारण किया. मंदिर की तरफ से जितने भी व्रती और उनके साथ आये हुए लोग थे, उनकी कॉफी और पकौड़ी से सेवा की गई. जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय की पहल पर दो वर्षों से यहां छठव्रती आते हैं और सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं. इस अवसर पर मंदिर परिसर को सजाया गया था. पूरे मंदिर परिसर में आकर्षक लाइटिंग की गई थी.