जमशेदपुर : पहले लोग चेहरा देखकर चोरों की पहचान कर लेते हैं, लेकिन अब समय बदल गया है. चेहरा देखकर किसी भी चोर को पहचान पाना मुश्किल होता है. जी हां कुछ ऐसा ही एक मामला सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां पर पुलिस ने दूसरे की निशानदेही पर चोर को तो पकड़ लिया, लेकिन पुलिस को चेहरा देखकर लग रहा था कि यह चोर नहीं हो सकता है. हुलिया तो चोर का नहीं बता रहा है, लेकिन जांच के बाद ही इसका खुलासा हुआ कि वह छिनतई गैंग का ही सदस्य है. उसके पास से पुलिस ने छिनतई की मोबाइल के साथ-साथ चोरी की मोबाइल भी बरामद कर लिया.
इसे भी पढ़ें : स्कूल बिल्डिंग से गिरकर छात्रा की मौत मामले में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज, गेम टीचर गिरफ्तार
छायानगर में हुई थी छिनतई की घटना
सीतारामडेरा पुलिस का कहना है कि कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती के रहनेवाले वीरेंद्र नाथ वर्मा की मोबाइल की छिनतई 3 मई को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर इलाके से हो गयी थी. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा था. घटना के संबंध में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.
जाकीरनगर का है आरोपी साकीब
जांच के क्रम में पुलिस ने जाकिरनगर इस्ट क्रॉस रोड नंबर 12 के रहनेवाले साकिब इम्तियाज को गिरफ्तार किया. इस बीच उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पूर्व में लूट के एक मामले का भी उद्भेदन कर दिया. पुलिस का कहना है कि साकीब इसके पहले भी मोबाइल की खरीद-बिक्री करने के मामले में जा चुका है. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : घाघीडीह सेंट्रल जेल में पानी का हाहाकार