जमशेदपुर। साकची श्री अग्रसेन भवन में चल रहे श्रीश्री बालाजी महाराज का अखंड सवालाख हनुमान चालीसा पाठ के छठवें दिन
रविवार को पाठ का विश्रााम होने तक 1 लाख 13 हजार 500 पाठ संपन्न हुआ।
केवल रविवार को 25 हजार पाठ हुए। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम, टाटानगर शाखा द्धारा परमश्रद्धेय संतोष भाई (बर्नपुर) के सानिध्य
में हनुमान चालीसा पाठ के साथ रविवार से श्रीराम हनुमत कथा का शुभारंभ हुआ।
व्याय पीठ से कथा वाचक परम श्रद्धेय श्रीराम मोहन महाराज ने पहले दिन रविवार को श्री राम कथा के अंर्तगत रामचरितमानस के
मंगलाचरण की व्याख्या की।
साथ ही सती चरित्र की कथा और भगवान की प्रतिज्ञा का निरूपण करते हुए समाज को सदेश दिया कि आपस मे श्रद्धा और विश्वास ही
हम सबको अधर्म और अन्याय से लड़ने की ताकत देता है।
महाराज जी ने कहा कि श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से पथ से अतिशीघ्र जीवन के संकट कट जाते है।
रोजाना की तरह आज भी सुबह शाम बालाजी की पूजन के बाद आरती में काफी भक्तगण शामिल हुए।
परमश्रद्धेय संतोष भाई और श्रीराम मोहन महाराज का कहना है कि पाठ करो फल पाओ, जितना करो उतना पाओ।
10 नवम्बर गुरूवार तक प्रतिदिन सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीराम हनुमत कथा होगा।
09 नवम्बर बुधवार को दोपहर 03 बजे से श्री राणी सती दादी जी का मंगलपाठ होगा। भजन गायक मनोज सेन मंगलपाठ का वाचन
करेगें।