जमशेदपुर : सुंदरनगर जोंड्रागोड़ा में एक परिवार सुबह-सुबह चर्च गया था और लौटने पर देखा कि घर में दिन-दहाड़े चोरी हो गई है. भीतर जाने पर देखा कि घर के सामान बिखरे हुए हैं. घर से नकदी और जेवर भी गायब है. इसके बाद घटना की जानकारी सुंदरनगर थाने पर जाकर दी गई.
रेलवे लाइन किनारे है मकान
जिस मकान में चोरी हुई है वह जगह ठीक रेलवे लाइन के किनारे हैं. भुक्तभोगी का नाम एम मेरी है. वह अपनी बेटी के साथ चर्च में सुबह-सुबह गई हुई थी. लौटने पर देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच की. पुलिस का कहना है कि चोरों का पता लगाया जा रहा है. आस-पड़ोस में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. उसके माध्यम से भी पुलिस घटना की टोह ले रही है.