जमशेदपुर : परिवार के लोगों ने जब प्रेमी से शादी कराने से इनकार कर दिया तब नाबालिग ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जहर खाने के बाद नाबालिग ने परिवार के लोगों को भी बता दिया था। घटना के बाद परिवार के लोग नाबालिग को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार देर शाम की है। नीमडीह मधुपुर की रहने वाली अर्चना महतो (उम्र 16) गांव के ही एक लड़के से प्रेम करती थी। दोनों ने शादी करने का भी फैसला ले लिया था।
परिवार के लोगों ने लगाया था रोड़ा
एमजीएम अस्पताल में पहुंचे परिवार के लोगों ने बताया कि वे ही इसके लिए जिम्मेवार हैं। वह चाहती थी कि उसकी शादी कर दी जाए, लेकिन परिवार के लोगों ने यह कहकर मना कर दिया था कि अभी वह नाबालिग है। बालिग होने के बाद विचार करेंगे।
चाचा-मामा के घर पर रहती थी अर्चना
मृतक के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि अर्चना अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहती थी। एक सप्ताह पूर्व ही उसने चाचा और मामा को प्रेम संबंध के बारे में बताया था। जब उन्होंने शादी कराने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से वह मायूस रहा करती थी। अचानक जहर खाने के बाद उसने घटना के बारे में बताया था। अब उन्हें पछतावा हो रहा है।