जमशेदपुर : सामाजिक संस्था नारायण रेकी सत्संग परिवार टाटानगर की ओर से ‘जीवन जीने का नया अंदाज’ कार्यक्रम का आयोजन आगामी 11 जून (रविवार) को शहर के लोयला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में होगा. इस आयोजन की मुख्य वक्ता विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर रेकी ग्रैंड मास्टर नारी रत्न राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) है. इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस संबंध में संस्था की टाटानगर सेंटर हेड उमा अग्रवाल सुल्तानिया एवं उनकी मुख्य सहयोगी प्रीति अग्रवाल सुल्तानिया ने संयुक्त रूप से सोमवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि 11 जून रविवार को सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक शहरवासी राज दीदी की पावन वाणी सुनेंगे. यह कार्यक्रम महिलाओं एवं पुरूषों दोनों के लिए है, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होंगे. 15 साल से बड़े सभी लोग इस कार्यक्रम में आ सकते हैं. उमा ने आगे बताया कि दूसरे चरण का कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे से 4.30 बजे तक बेल्डीह क्लब के हॉल में दीदी के सानिध्य में वरदान रेकी की क्लास होगी. जिन्होंने नारायण रेकी और करुणा रेकी सीखी है, वही लोग वरदान रेकी की क्लास में शामिल हो सकते हैं.
नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका हैं राजेश्वरी मोदी
मालूम हो कि विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर राजेश्वरी मोदी जिन्हें हम प्यार से राज दीदी कहते हैं, नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका है. यह एक सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य है, हर इंसान तन मन धन व संबंधों से स्वस्थ हो, हर घर में सुख शांति समृद्धि हो और हर व्यक्ति उन्नति प्रगति सफलता प्राप्त करें अर्थात सतयुग का पुनरागमन हो.
इनका मिल रहा महत्वपूर्ण सहयोग
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष अग्रवाल सुल्तानिया, प्रमिला गोयल, संध्या मुरारका, शैल अग्रवाल सुल्तानिया, आशा चौधरी, सरला मुरारका, किरण अग्रवाल सुल्तानिया, विद्या अग्रवाल, पिंकी सिंह, स्मिता मुनका, सरिता अग्रवाल, लक्ष्मी भरतीया, सुधा अग्रवाल सुल्तानिया, सुषमा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण सहयोग संस्था को मिल रहा है.