जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे डोबो में पहली बार शिव महापुराण के अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कथावाचन का आयोजन किया गया है. यह आयोजन जमशेदपुर की संस्था त्रिकालदर्शी सेवा समिति की ओर से डोबो के काजू बागान में किया गया है. यहां मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा का कथावाचन सोमवार की दोपहर दो बजे से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आयोजन समिति की ओर से यहां लाखों की संख्या में भक्तों को बैठाने और कथा का आनंद लेने के लिए पूरा इंतजाम किया गया है. यहां बता दें कि शुरुआती दिनों में सभी को पता चला कि यह कथा निशुल्क होगा. यह सुनते ही सारे भक्तों में खुशी का लहर दौड़ पड़ी. जमशेदपुर और आस-पास के क्षेत्रों के अलावा देश के अलग अलग राज्यों से एक दिन पहले ही लोग यहां पहुंच चुके हैं. काफी संख्या में भक्त अपना डेरा डंडा लेकर कथा स्थल पर भारी संख्या में उमड़ पड़े हैं. इसे लेकर कथास्थल पर भारी गहमागहमी का माहौल देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-SARAIKELA : नये एसडीपीओ दिलीप खलखो ने ग्रहण किया पदभार, कहा-विधि व्यवस्था दुरूस्त रखना होगी प्राथमिकता