जमशेदपुर : शहर के एनएच 33 से सटे चांदनी चौक से लगभग एक किलोमीटर की दूर लुआबासा गांव में आटि पुआल मशरूम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बांदुवान की ओर से स्वीट पोटैटो और मशरूम की खेती एक साथ शुरू किया गया है. मौके पर कंपनी के एमडी डॉ. अमरेश महतो और लुआबासा पंचायत के मुखिया सिंगो मुर्मू, दीन बंधु ट्रस्ट के महासचिव सह पत्रकार नागेन्द्र कुमार भी मौजूद थे.
दो किसान आगे आए
नई तकनीक पर आधारित यह उन्नत कृषि कार्य लुआबासा गांव के प्रगतिशील किसान सत्यनाथ महतो और रंजन महतो की जमीन पर की जा रही है. सत्यनाथ महतो और रंजन महतो का नाम उद्योग आधार से पंजीकृत कराकर इस उन्नत कृषि कार्य को शुरू कराया गया है.
कैंसर, मधुमेह और गैस्ट्रिक से मिलेगी मुक्ति
डा. अमरेश महतो ने कहा कि स्वीट पोटैटो कम चीनी और ग्लूकोज से मुक्त एक फूड प्रोडक्ट है. साथ ही यह कैंसर, मधुमेह और गैस्ट्रिक रोगियों के लिए अचूक औषधि का काम भी करती है. स्वीट पोटैटो के साथ-साथ उसी जमीन पर पेडीस्ट्रा मशरूम भी लगाया गया. पीएम मोदी के मिशन एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत इस नई तकनीक से पूरे देश में उन्नत कृषि कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा. किसान कम पूंजी, कम समय और कम मेहनत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.
धान 310 की खेती
किसान सत्यनाथ महतो और रंजन महतो ने कहा कि फसल अच्छी होगी तो अगली बार और ज्यादा जमीन में खेती करेंगे. उन्होंने कसाबा और सीआर धान 310 की खेती करने की भी इच्छा जताई. डॉक्टर महतो ने बताया कि यहां एरारोट, स्टेविया जो शुगर फ्री है इसकी भी खेती की जाएगी.
नई तकनीक से किसान आवश्य खुशहाल होंगे
मुखिया ने इस नई तकनीक की सराहना की और कहा कि इस तकनीक से उन्नत कृषि कार्य करने पर किसान आवश्य खुशहाल होंगे. अन्य किसानों को भी नसीहत दी कि आप भी इस नई तकनीक से खेती शुरू करें और अपनी आमदनी को बढ़ाएं.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर अन्य लोगों में मुख्य रूप से सत्यनाथ महतो, रंजन महतो, बादल महतो, रंजीत महतो, हिमांशु महतो, सुभाष चंद्र महतो, मिनौति महतो, बसंती महतो, फुलमनी महतो आदि मौजूद थे.