जमशेदपुर : कोरोना से पिता श्याम पात्रों की मौत के बाद सोमवार को उनके बेटे मारुति पात्रों के भी सोमवार को मौत हो गई। दोनों की मौत कोरोना से हुई है। घटना के बाद पूरे घर इलाके में शोक की लहर है।
झामुमो नेता थे मारुति पात्रो
मारुति पात्रों की बात करें तो वे झामुमो के नेता थे। साथ ही तांती समाज के जमशेदपुर प्रखंड के कोषाध्यक्ष भी थे। इसके अलावा वे घाघीडीह पंचायत के सचिव भी थे। उनकी मौत के बाद पूरे इलाके में सिर्फ उन्हीं की चर्चा हो रही है। लोगों को घटना की जानकारी पाकर इसका विश्वास नहीं हो रहा है।