जमशेदपुर ।
मानगो स्थित सिदो-कान्हू स्कूल के मेन रोड स्थित प्रवेश द्वार से वसुंधरा स्टेट तक फुटपाथ पर दुकान लगाकर जीविका चलाने वाले फुटपाथी दुकानदार इन दिनों डरे-सहमे हुए हैं. वजह किसी अनजान शख्स की फुटपाथ से दुकान हटाने की चेतावनी देना बताया जा रहा है. इस पर नेशनल हॉकर फेडरेशन ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. फेडरेशन के जिला सचिव उत्तम चक्रवर्ती का कहना है कि यहां वर्षों से फुटपाथ पर दुकान लगाकर लोग अपना और अपने परिवार की रोजी-रोटी चला रहे हैं. उन्हें दुकान हटाने की कोई नोटिस भी नहीं दी गई है. ऐसे में दुकान हटाने की बात कहना गलत है. वहीं, दुकानदारों ने कहा कि वे विकास के बाधक नहीं है, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था नहीं मिलने तक उन्हें उजाड़ा ना जाए. कई दुकानदार ऐसे दुकानदार हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन लेकर दुकान खोला है. यदि उनकी दुकान ही उजाड़ दिया जाता है वे लोन कैसे चुकता करेंगे और आगे उनकी जीविका कैसे चलेगी. दुकानदार इसी बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं उनकी रोजी-रोटी पर संकट नहीं आ जाए. नेशनल हॉकर फेडरेशन के जिला सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने उपायुक्त से मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित निर्णय लेने की अपील की है. वैसे दुकानदारों को दुकान हटाने की चेतावनी किसने दी, इस संबंध में उन्होंने भी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा है.