जमशेदपुर : शहर में ईद का त्योंहार सादगी और भाई चारे के साथ मनाया गया। ईदगाहों और इबादतगाहों पर लोगों की भीड़ नहीं जुटी। ज्यादातर लोगों ने घरों से ही ईद की नमाज़ अदा की। हर के जामा मस्जिद में प्रशासन की ओर से कोविड प्रोटोकॉल का
पालन करते हुए नमाज अदा करने की अनुमति दी गई। कोरोना इडलाइन का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा की गई। ईद के मौके पर लोगों ने गले लगकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। साथ ही वैश्विक त्रासदी से निजात दिलाने के लिए अल्लाह ताला से विशेष फरियाद लगाने की बात कही।