जमशेदपुर : रामनवमी अखाड़ा की ओर से विसर्जन को लेकर डीजे और ट्रेलर की अनुमति पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अंततः जिला प्रशासन शुक्रवार की रात बैकफुट पर आ गया. डीजे और ट्रेलर के साथ विसर्जन जुलूस निकालने की अनुमति दे दी गई है. इस मौके पर जमशेदपुर के सर्किट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, जिले के डीसी विजया जाधव, एसपी प्रभात कुमार के अलावा अभय सिंह, गुंजन यादव के अलावा विहिप के लोग भी मौजूद थे.
इसे भी पढें : Jamshedpur : सीतारामडेरा, गोलमुरी और गोविंदपुर पुलिस पर भारी पड़ा सूरज यादव का परिवार, सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस
रात में ही जुलूस निकाल रहे हैं अखाड़ा के लोग
जिला प्रशासन की ओर से निर्णय लिए जाने के बाद शहर में जिस अखाड़ा की ओर से जुलूस नहीं निकाला गया था उनकी ओर से शुक्रवार की रात ही अखाड़ा जुलूस निकालने का काम किया जा रहा है. अखाड़ा जुलूस निकालने की तैयारी पहले से ही अखाड़ा कमेटी की ओर से कर ली गई थी. सिर्फ डीजे और ट्रेलर को लेकर विवाद चल रहा था. अब सब कुछ तय होने के बाद जमशेदपुर में विसर्जन का विवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया है.
इसे भी पढें : Jamshedpur : करोड़पति कारोबारी की मौत में सीसीटीवी फुटेज कुछ और बयान कर रही कहानी