जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह का बेहद करीबी रहा कन्हैया सिंह ने अब अपना अलग गैंग बना लिया है. उसके गैंग के सदस्यों पर शहर के कई थानों में अलग-अलग मामले दर्ज हैं. इसमें आर्म्स एक्ट, फायरिंग, लूट जैसे मामले शामिल हैं. बागबेड़ा थाना में ही 1 जनवरी 2023 को और जुगसलाई थाने में फायरिंग और लूट का मामला कन्हैया सिंह पर दर्ज कराया गया था. विजय कुमार उर्फ मोनू को गोली मारने के मामले में कन्हैया सिंह और आशीष तिवारी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बागबेड़ा का आशीष तिवारी इसके पहले भी शहर के कई थाने से जेल जा चुका है. सीतारामडेरा के नीतीबाग कॉलोनी में हुई गोली बारी करने, परसुडीह में 9 साल पहले शराब पीकर हंगामा करने के अलावा अन्य कई मामले में जेल जा चुका है.
गैंग में कौन-कौन है शामिल
आशीष चौहान उर्फ अंशु चौहान, बाबु तिवारी उर्फ अजय तिवारी, जुगसलाई का बंटी सिंह उर्फ पोलू, आशीष तिवारी, मानगो का मो. चांद आदि शामिल है. सभी आरोपी कई बार जेल जा चुके हैं.
घटना के पहले से ही फरार है कन्हैया और आशीष
बागबेड़ा में मोनू के घर में घुसकर गोली मारने की घटना के बाद से ही कन्हैया सिंह और आशीष तिवारी फरार बताया जा रहा है. दोनों का मोबाइल भी स्वीच ऑफ है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जाल भी बिछाए हुए है. पुलिस टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी भी कर रही है.
कानपुर से गिरफ्तार हुआ था कन्हैया सिंह
कन्हैया सिंह को शहर की पुलिस 2 मार्च 2023 को कानपुर से गिरफ्तार कर शहर लाई थी. इसके बाद उसे रस्सा बांधकर शहर में घुमाया गया था. पुलिस की ओर से ऐसा इसलिए किया गया था कि अपराधी का खौफ लोगों के बीच से समाप्त हो जाए. कोर्ट परिसर से हथियार के साथ अंशु चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. तब अंशु ने पुलिस को बताया था कि कन्हैया सिंह ने ही उसे हथियार दिया था.