जमशेदपुर : परसुडीह थाने में पदस्थापित एएसआई शिव शंकर सिंह पर एक महिला ने यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में जांच के क्रम में आरोपी एएसआई को सस्पेंड भी कर दिया गया है. हालाकि उनकी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. वहीं महिला पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रही है.

इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : छेड़खानी का विरोध करने पर गुंडागर्दी, मां पर रॉड से हमला
7 साल तक पत्नी बनाकर रखा
महिला का कहना है कि एएसआई ने उसे 7 सालों तक अपनी पत्नी की तरह साथ में रखा, लेकिन अब वह उसे बाहर निकाल चुका है. अब वह जान से मार देने की भी धमकी दे रहा है.
पति प्रताड़ना की शिकायत लेकर पहुंची थी थाना
महिला का कहना है कि वह अपने पति की प्रताड़ना की शिकायत लेकर थाने पर पहुंची थी. तब एएसआई ने उसे अपने घर पर बुलाया था. उसने पति को छोड़ देने के लिए कहा था. इसके बाद शारीरिक संबंध बनाया.
