जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज के पास स्थित अतुल ऑटो शोरूम के मालिक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मारपीट का यह मामला ऑटो चालक एके लाल ने दर्ज कराया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : JHAMSHEDPUR : बिष्टूपुर में व्यापारियों की लाठी तोड़ पिटाई
ऑटो दिया था बनाने
एके लाल ने बताया कि उसने ईद के दिन अपनी ऑटो शोरूम में बनाने के लिए दिया था. शनिवार को वह उसे लेने के लिए गया था. इस बीच उसने देखा कि ऑटो को नहीं बनाया गया है. इसके बाद ही मालिक और कर्मचारियों के साथ एके लाल की कहा सुनी हो गई थी.
