जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के तड़ीपार सलमान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में जांच के बाद पुलिस ने सलमान के पिता के बयान पर कुल 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इसके अलावा भी 5-6 अन्य को आरोपी बनाया गया है.
इन्हें बनाया गया है आरोपी
रविवार की सुबह 4 बजे के आस-पास घर पर फायरिंग करने के मामले में सीतारामडेरा थाने में मानगो निवासी हीरा, कुबड़ा सादिक, लाल बाबू, अनस और शास्त्रीनगर का तौकीर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सलमान के पिता मो. शमीम को लग रहा है कि कार पर ये आरोपी ही सवार थे और घर पर फायरिंग की थी.
परिवार के लोगों ने भागते हुए देखा
सुबह 4 बजे घर के बाहर फायरिंग होने की सूचना पर जब परिजन बाहर निकले तब देखा कि कुछ लोग भाग रहे हैं. इस बीच आरोपी कार पर सवार होकर वहां से रफ्तार में फरार हो गए. इसके बाद घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने सीतारामडेरा पुलिस को दी थी.