जमशेदपुर : शहर के बालीगुमा स्थित पहाड़ी जंगल में रविवार की दोपहर असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. हालाकि आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को भी दे दी गई है, लेकिन जिस तरह से आग लगी है वैसे में दमकल वहां तक पहुंच पाने में सक्षम साबित नहीं होगा. जंगल में लगी आग के बाद लोग तमाशबीन बने हुए हैं.
जंगल में आग लगाए जाने से सबसे ज्यादा नुकसान पर्यावरण को ही होता है. जंगल के सभी छोटे और बड़े पेड़ पौधे जल जाते हैं. पेड़-पौधे नष्ट होने का खामियाजा आम लोगों को ही भुगतना पड़ता है. सभी लोगों को पता है कि पर्यावरण से ही जीवन है बावजूद असामाजिक तत्व इसकी अवहेलना करने से नहीं चूकते हैं.