Jamshedpur : परसुडीह मुख्य सड़क स्थित कल्पना मेडिकल के गोदाम में मंगलवार शाम अचानक आग लग गई. आग लगने से वहां अफरातफरी मच गई. दुकान के कर्मचारियों ने गोदाम से धुंआ निकलता देख इसकी जानकारी मालिक सरोज कुमार दत्ता को दी. उन्होंने तुरंत ही झारखंड अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
लोगों की सक्रियता से टली घटना
आग लगने के कारण पुरे बिल्डिंग में धुंआ से भर गया. आसपास के दुकानदार भी भागते हुए मौके पर पहुंच गए. दुकानदारों के साथ लोगों ने बाल्टी-पाइप लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. कहा जाए तो लोगों की सक्रियता के कारण एक बड़ी घटना होते-होते टल गई.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : अधिवक्ता के घर से 22 लाख के आभूषण की चोरी
पुराने बिल जलकर हुए राख
सरोज कुमार दत्ता ने बताया कि गोदाम में पांच वर्षों के पुराने बिल और दवा के कार्टून रखे हुए थे जो जलकर राख हो गए है. उन्होंने आग कैसे लगी इसकी जानकारी होने से साफ इंकार किया है. लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई है.
इसे भी पढ़ें : EAST SINGHBHUM : पोटका विधायक की उपेक्षा कर रहे हैं जमशेदपुर, पोटका और डुमरिया के बीडीओ, सीएम को लिखा पत्र