जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत एबीएम कॉलेज के पास बुधवार तड़के आधा दर्जन फुटपाथी दुकानों में अचानक आग लग गई, जिससे फलों, सब्जियों और जूते-चप्पलों की दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की जानकारी मिलते ही दुकानों के मालिक मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी दुकानें राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थीं.
इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी तक सटीक आंकलन नहीं किया जा सका है. प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि उनके लिए यह दुकान ही आजीविका का मुख्य स्रोत थी. अब इसके पूरी तरह जल जाने से उन्हें न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि मानसिक रूप से भी वे बहुत परेशान हैं. वे अपने खोए हुए साधन को फिर से खड़ा करने में जुट गए हैं, हालांकि इस कठिन समय में उनके सामने कई चुनौतियां हैं.
हालांकि आग कैसे लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. क्या यह हादसा था या किसी ने जानबूझकर आग लगाई, यह जांच का विषय बना हुआ है. फुटपाथी दुकानदारों का कहना है कि उन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता है, ताकि वे अपने रोजगार को फिर से शुरू कर सकें.