जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत आमबगान स्थित एएसजी अस्पताल के पास बुजुर्ग महिला से चेन छिनने में नाकाम होने के बाद अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना रविवार की रात करीब नौ बजे की है. उस दौरान महिला अपनी भतीजी के साथ घर के बाहर टहल रही थी. महिला के गले में सोने की चेन देख बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे छीनने की कोशिश की. इस बीच महिला ने पूरे साहस के साथ उनका विरोध किया. तभी महिला के पति घर से पत्थर लेकर निकले. इससे घबराये अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दी और मौके से भाग निकले. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. साकची पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. मामले की जांच में जुटी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान कर घटना का खुलासा किया जा सके.