जमशेदपुर।
गुरुवार शाम होते ही अपराधी बेलगाम हो गए. परसुडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र में गोली चालन की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी. दोनों घटनाओं की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा में बाइक सवार दो बदमाशों ने मुखियाडांगा के रहने वाले अरुण कुमार पर गुरुवार की रात फायरिंग कर दी. घटना में अरूण बाल-बाल बच गया है. सूचना पर एमजीएम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे से बाइक सवार बदमाशों की टोह ले रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है की आरूण वहां के एक दुकान में बैठकर चाय पी रहा था. इस बीच ही बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश वहां पर पहुंचे. उसके बाद आसपास के इलाके में घूमने के बाद दोनों वापस चाय दुकान पर पहुंचे और अरूण को देखते ही फायरिंग कर दी. फायरिंग करने के बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बता पा रही है. बताया जाता है की अरुण पुलिस के लिए मुखबिरी करता है.
विधाता को पेट में लगी है गोली
सुंदरनगर इलाके के रहने वाले अपराधी विधाता तंतुबाई को गुरुवार की रात 8 बजे बाइक सवार बदमाशों ने घाघीडीह जेल के निकट गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी है. घटना के बाद वह खुद ही टेंपो बुक कर टीएमएच पहुंचा. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और आसपास घटना की जानकारी ली. विधाता पर परसुडीह और सुंदरनगर के अलावा शहर के अन्य थानों में भी आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. उस पर रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज हैं. वह कई मामले में फरार था. उसकी हालत अस्पताल में खतरे से बाहर है. डॉक्टर पेट से गोली निकालने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना पाकर परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा घाघीडीह जेल के पास पहुंचे. उन्हें सूचना मिली थी कि जेल के आस-पास में ही कहीं गोली चली है, लेकिन कहीं पर भी ब्लड का निशान नजर नहीं अया. पुलिस अभी तक यह साफ नहीं कर रही है कि इस इलाके में ही गोली चली है. थाना प्रभारी का कहना है की मामले की जांच की जा रही है.