जमशेदपुर : बागबेड़ा के हरहरगुट्टू स्थित राजा तालाब की सभी मछलियां मर गई हैं. ये मछलियां पिछले दो दिनों से मरी हुईं हैं और इसकी दुर्गंध से जब बस्ती के लोगों का जीना मुहाल हो गया तब इसकी जानकारी एसडीओ को दी गई थी. इसी क्रम में सोमवार को एसडीओ पारुल सिंह जांच में पहुंची थी. उन्होंने मछलियों को देखने के साथ-साथ इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी करवायी. स्थानीय लोगों से भी बातचीत की.
तालाब से रविवार की सुबह से ही मरी मछलियों की दुर्गंध आ रही थी. तालाब के ठीक बगल में ही अभ्यूदय स्कूल है. इस स्कूल में पल भर भी ठहर पाना सोमवार को मुश्किल था. दुर्गंध से परेशान लोगों ने अततः इसकी जानकारी डीसी तक पहुंचाई थी.
कई अपार्टमेंट का गिरता है गंदा पानी
राजा तालाब में हरहरगुट्टू के कई अपार्टमेंट का गंदा पानी गिराया जाता है. लोगों को आशंका है कि गंदा पानी में ही कोई जहरीला पदार्थ बहाया गया होगा. इस कारण से तालाब की मछलियां मर गईं है. अब पूरा मामला जांच का विषय बना हुआ है.
मत्स्य विभाग का अमला भी पहुंचा
मछलियों के मरने की जानकारी पाकर जिला मत्स्य विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा था. इस बीच वीडियो और फोटोग्राफी भी करवाई गई.