जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत दाईगुटु कृष्ण रोड में दो दिनों पूर्व हुई फायरिंग की घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक कार, पांच मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने सभी को पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में गैंग का मुख्य सरगना दाईगुट्टू का विकास कुमार तिवारी, कपाली का प्रिंस सिंह, जुगसलाई निवासी संजर अहमद उर्फ आरजू, मानगो का सागर प्रसाद और सरायकेला के तामोलिया का अंकित कुमार ठाकुर उर्फ गोलू शामिल है. जबकि इस मामले में दो अन्य आरोपी विकास का भाई शुभम और अतुल फरार है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : जिले के नए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पदभार किया ग्रहण, गिनाई प्राथमिकताएं
शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे आरोपी
मामले का खुलासा एसएसपी किशोर कौशल नेमानगो थाना में एक प्रेस वार्ता कर किया. बताया कि 12 फरवरी की शाम दाईगुटु में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग हुई थी. पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने आरोपियों को एनएच से उस वक्त गिरफ्तार किया जब सभी शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे. पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए मारपीट की बात स्वीकार की.
पैदल ही कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस
एसएसपी ने बताया कि दाईगुट्टू में दो पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े के बाद विकास तिवारी एक पक्ष से इस घटना में शामिल हो गया और अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर अनिल और शंकर के साथ मारपीट की. विकास तिवारी पर कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज है. वह छोटू पंडित हत्याकांड में सजायाफ्ता भी है और फिलहाल बेल पर बाहर है. इधर, जब पुलिस आरोपियों को कोर्ट लेकर जा रही थी तभी रस्ते में वाहन खराब हो गया. इसके बाद सभी को पैदल ही पुलिस हथकड़ी के साथ एमजीएम अस्पताल के पास से कोर्ट तक लेकर पहुंची. बता दें कि 12 फरवरी की शाम विवाद के बाद हवाई फायरिंग की गई थी.
इसे भी पढ़ें : सिदगोड़ा मॉब लिंचिंग में अमन-संदीप की लाठी तोड़ की गई थी पिटाई, सोमवार की सुबह 4 बजे कहां थी पुलिस