जमशेदपुर : शहर में चोरों का आतंक बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ताजा घटना परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर दयाल सिटी की है, जहां बंद पड़े दो फ्लैटों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली. हालांकि, चोर केवल एक फ्लैट में ही चोरी कर पाए, क्योंकि दूसरा फ्लैट खाली पड़ा हुआ था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Road Accident : गोविंदपुर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत, LPT ट्रक ने कुचला, लोगों ने किया सड़क जाम
फ्लैट मालिक ने देखा चोरी का मंजर
घटना की जानकारी मिलने के बाद फ्लैट मालिक और टाटा मोटर्स के कर्मी जितेन कुमार सिंह अपने फ्लैट में पहुंचे. उन्होंने देखा कि अलमीरा तोड़कर चोरों ने लगभग तीन लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली है. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें रात के 2:15 बजे पांच चोरों को भागते देखा गया. सभी चोरों ने अपने चेहरे गमछे से ढक रखा था.
दरवाजे की कुंडी टूटी, पुलिस को दी जानकारी
जितेन कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ टेल्को में रहते हैं और यह फ्लैट बंद रहता है. सोमवार को पड़ोसियों ने उन्हें चोरी की जानकारी दी. जब वह फ्लैट पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और दरवाजे को चोरों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : चुनाव में बेहतर योगदान के लिए 66 बीएलओ सम्मानित
सोसाइटी में बढ़ा डर, बिल्डर पर आरोप
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह भी मौके पर पहुंचे. फ्लैट वासियों ने बिल्डर के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिल्डर सिर्फ मेंटेनेंस चार्ज लेता है और सिक्योरिटी के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है. सोसाइटी के लोग अब भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं.
पीड़ित गृहस्वामी ने की शिकायत
फिलहाल, पीड़ित गृहस्वामी जितेन कुमार सिंह ने घटना की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कैमरे से पुलिस को कुछ मदद मिलने की उम्मीद है.