जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश से घर से फरार होने पर अपराधियों द्वारा इसका गलत फायदा उठाया जा सकता था पर वक्त रहते आरपीएफ के माई सहेली अभियान की महिला जवान ,सी पी डी एस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन से 20 वर्षीय युवती को रेस्क्यू किया। आरपीएफ ओसी एके पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद निवासी 20 वर्षीय युवती घर में किसी बात से नाराज होकर घर से फरार हो गई और राजधानी एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन पहुंच गई। स्टेशन पर तैनात माई सहेली अभियान व सी पी डी एस की तत्परता से युवती को वक्त रहते रेस्क्यू कर लिया गया।। आई जी ने माई सहेली अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के माध्यम से कई अपराधिक घटनाओं को होने से पहले ही रोक दिया जाता है। उन्होंने कहा वैश्विक महामारी के प्रकोप में जिस तरह से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम है ऐसे में युवती के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। वक्त रहते युवती को रेस्क्यू कर जाना टाटानगर आरपीएफ की एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा टाटानगर पहुंचते ही युवती के परिजनों ने आरपीएफ का आभार व्यक्त करते हुए अपनी बेटी को अपने घर ले गए।