जमशेदपुर : ठंड के साथ-साथ कोहरे का प्रकोप भी बढ़ गया है। कोहरा के कारण दिल्ली, मुंबई, बिहार, चेन्नई समेत अन्य शहरों की ट्रेनें विलंब से चल रही है। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। हालाकि अभी कम ट्रेनें चल रही है, लेकिन जो ट्रेनें चल रही है वह समय पर गंतव्य को नहीं पहुंच रही है। वहीं रेलवे बोर्ड ने कोहरे को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की रफ्तार करने को कहा है। ट्रेन इंजन पर भारी छमता का हेडलाइट लगा होता है, लेकिन वह भी कोहरा को चीर पाने में असमर्थ है। रेलवे बोर्ड ने जो निर्देश जारी किए हैं उसमें कहा गया है कि कोहरा के कारण किसी तरह की अनहोनी नहीं होनी चाहिए। चार साल पहले के आदेश में तो रेलवे बोर्ड की ओर से कोहरा के कारण ट्रेनों को संबंधित बड़े स्टेशन पर ही रातभर रोक देने के लिए कहा गया था। इस साल अभी तक इस तरह की नौबत नहीं आई है।