Jamshedpur : आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर फूड सेफ्टी विभाग ने विभिन्न स्थानों के होटल में दबिश देकर खाद्य सामग्री का नमूना एकत्रित किया। फूड इंस्पेक्टर दीपश्री के नेतृत्व में एक दल ने छापामारी की। इस दौरान सबसे पहले फूड इंस्पेक्टर साकची स्थित गिरीश स्वीट्स पहुंची, यहाँ से नमूना लेकर भालुबासा स्थित पूजा स्वीट्स के नेहरु कॉलोनी स्थित किचेन में पहुंची। इसके अलावा साकची और बिष्टुपुर के छप्पन भोग के दुकानों में भी जाँच की गई। इस दौरान कई जगहों पर मिठाई में मिलावट पाया गया है। साकची समेत तमाम स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है जिससे वहीं पर सीधे रिपोर्ट भी आ जा रही है। गिरीश मिष्ठान में भी बड़े पैमाने पर मिलावट की बातें सामने आयी है। यहाँ खराब रंग का भी इस्तेमाल किया गया है। फूड इंस्पेक्टर दीपश्री ने बताया कि अभी जांच की जा रही है, जांच में जो गड़बड़ी पायी गयी है, उन्हें चेतावनी भी दी गयी है। इसमें ज्यादा गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। दरअसल, त्योहार के दिन नजदीक आते ही बाहर से आने वाले मेवा में मिलावट की आशंका बन जाती है।