जमशेदपुर : शहर के गोलमुरी ट्रॉफिक थाना प्रभारी भूषण कुमार की पहल पर गुरुवार को शहर के लोगों को ट्रॉफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के काम किया गया. इस प्रयास में टेल्को के लिटिल फ्लावर स्कूल प्रबंधन की ओर से भी संयुक्त योगदान दिया गया.
ट्रॉफिक नियमों का पालन जब बड़े लोग नहीं कर रहे हैं तब उन्हें बच्चों के माध्यम से ही जागरूक करने का प्रयास किया गया. ट्रॉफिक पुलिस को लगता है कि बच्चों की बातें बड़े जरूर मानेंगे.
निकाली गई पैदल रैली
शहर में ऐसा पहला प्रयास था जिसमें गोलमुरी ट्रॉफिक पुलिस की ओर से एलएफएस स्कूल के बच्चों को लेकर पैदल जागरूकता रैली निकाली गई.
सड़क दुर्घटना को लेकर किया गया जागरुक
पैदल जुलूस निकालने का खास मकसद यह था कि जब अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लेकर जाते हैं और लेकर वापस आते हैं तब वे ट्रॉफिक नियमों का पालन करें. ऐसे में हादसे में कमी आ सकती है. इससे उन्हें भी राहत मिलेगी और ट्रॉफिक पुलिस की भी परेशानी कम हो सकती है.