जमशेदपुर :आदित्यपुर, गम्हरिया, कदमा और सोनारी में तेंदुआ अपनी चहल-कदमी कर चुका है, लेकिन वन विभाग इसे मानने को ही तैयार नहीं है. वन विभाग का साफ कहना है कि 14 दिनों के अंतराल में वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को कहीं पर नहीं देखा है. हां यह बात जरूर है कि जब लोग उन्हें फोन कर तेंदुआ होने की जानकारी देते हैं तब अमला जरूर पहुंच जाता है. वन विभाग सैंपल लेता है और वहां से यह कहकर चल देता है उन्हें तेंदुआ कहीं पर नहीं दिखा.
तेंदुआ के चहल-कदमी की तस्वीर आदित्यपुर, गम्हरिया और कदमा से भी सामने आई है, लेकिन वन विभाग साफ इनकार कर रहा है. आखिर जब तेंदुआ नाम की कोई चीज ही नहीं है तब वन विभाग की ओर से क्यों लोगों को जागरूक किया जा रहा है. क्यों कहा जा रहा है कि वे अकेले घर से बाहर नहीं निकलें.
वन विभाग कब सुलझाएगी पहेली
लोगों का कहना है कि आखिर तेंदुआ की पहेली वन विभाग की ओर से कब सुलझाई जाएगी. आखिर वन विभाग क्या कर रहा है. तेंदुआ को कहां ढूंढ रही है. क्या तेंदुआ किसी एक स्थान पर बैठकर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतीक्षा करता है. या पल भर में वहां से फुर्र हो जाता है. इस तरह के सवाल आम लोग ही उठा रहे हैं.