जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की तबीयत अचानक से आज बिगड़ गई है. तबियत बिगड़ने पर उन्हें ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका ईलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उन्हें लूज मोशन और बीपी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चंपाई सोरेन के बीमार होने की सूचना पर कई झामुमो और भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंच रहे हैं.
तबियत में आने लगी है सुधार
इधर चंपाई सोरेन ने हैंडल एक्स के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा है कि उनकी तबियत में सुधार आने लगी है. अब चिंता की कोई बात नहीं है. अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. पूरी तरह से स्वस्थ होकर बहुत जल्द लोगों के बीच आउंगा.
विस चुनाव में भाजपा में हुए थे शामिल
झारखंड टाईगर चंपाई सोरेन की बात करें तो वे वर्तमान में सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने झामुमो का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. इस दौरान उन्होंने पार्टी आलाकमान से तीन सीटों पर टिकट ली थी. एक अपने लिए, एक बेटा बाबूलाल सोरेन के लिए और एक खरसावां सीट के लिए. तीनों सीटों पर उन्हें टिकट मिली थी. इस बीच सिर्फ सरायकेला सीट पर ही उनकी जीत हुई थी.