जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना इलाके के बाराद्वारी में सर्किट हाउस निवासी व्यवसायी संगम अग्रवाल पर रंगदारी के लिए जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है. व्यवसायी संगम अग्रवाल ने पूर्व सीएम रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू और उनके 20-25 गुंडो पर यह आरोप लगाया है. भुक्तभोगी संगम अग्रवाल ने इसे लेकर एसएसपी से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. घटना रविवार दोपहर दो बजे की बताई जाती है. संगम अग्रवाल का गम्हरिया में चंदूका मिनरल्स नाम से एक मिनरल प्रोसेसिंग प्लांट भी है. पीड़ित के अनुसार घटना के वक्त वह अपने बाराद्वारी स्थित ज्योती अपार्टमेंट कार्यालय से घर जाने के लिए निकल रहे थे. तभी कमलेश साहू 20-25 गंडो के साथ पहुंचे और उनपर हमला कर दिया. इस दौरान लाठी डंडे और हथियार का भय दिखाकर संगम अग्रवाल को बहुत मारा पीटा और घसीटते हुए उसके कार्यालय के अंदर ले गये. वहां पर भी बुरी तरह मारा पीटा गया और डरा धमका कर 8 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. हमलावरों ने पैसे देने के लिये एक वीडियो भी बनाया और पैसे दो तीन दिन में देने की धमकी देकर गच्छवा लिया गया. जान के डर से संगम अग्रवाल हाथ जोड़ कर जान बख्शने के लिए बहुत मिन्नत किए और अपनी जान बचाने के लिए अंततः आठ लाख रुपये देने को राज़ी हो गये. इसकी प्राथमिकी सीतारामडेरा में दर्ज कारवाई गयी है. घटना को लेकर सोमवार को वरीय आरक्षी अधीक्षक से सिंहभूम चेम्बर ऑफ़ कामर्स का प्रतिन्धिमंडल मिला और इंसाफ़ की गुहार लगाई. इस घटना से व्यवसाइयों में डर का माहोल है.
कमलेश साहु ने भी लगाया मारपीट करने का आरोप
कमलेश साहु ने क्या लगाया है आरोप
पूरे मामले में कमलेश साहु का कहना है कि संगम अग्रवाल ने अपने बाराद्वारी स्थित मिनरल प्रोसेसिंग प्लांट चंदूका मिनरल्स में रविवार को बकाया 8 लाख रुपये देने के लिये बुलाया था. इसके बाद वे वहां पर पहुंचे थे. इस बीच आरोपी संगम अग्रवाल ने उनके साथ मारपीट की और 8 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.