जमशेदपुर।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर के पूर्व महासचिव जसवंत सिंह भोमा ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के द्वारा निर्धारित की गई पांच सदस्यी कमेटी के पास अपील की है कि सीजीपीसी का चुनाव रोककर पहले श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश दिवस (गुरुपर्व) मनाने के लिए एक आम सभा बुलाकर अकाली दल जमशेदपुर के फैसले को मानते हुए 29 दिसंबर दिन बृहस्पति वार का निर्णय लें. सिखों के लिए गुरुपर्व पहले और चुनाव बाद में है. जहां तक चुनाव की बात है तो आप जानते हैं कि चारों उमीदवारों में सहमति बनने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं और आपको तख्त साहिब से भी आदेश है कि अपने संविधान के तहत चुनाव करवाए. हमेशा व शुरू से यही होता आया है कि पहले सभी गुरद्वारों और तीन सहयोगी संस्थाएं (अकालीदल, सेंट्रल सिख नौजवान सभा व सेंट्रल सिख स्त्री सभा) का चुनाव होता है और फिर सीजीपीसी का चुनाव होता है. इसलिए ही उमीदवारों ने कुछ गुरद्वारा कमेटियों के वोट काटने के लिए आपको लिखकर दिए हैं. भोमा ने अपील की है कि एक निष्पक्ष चुनाव करवाएं जिससे कि पूरे सिख समाज को एक योग्य प्रधान मिले, जो कि जाति बिरादरी की भावना से ऊपर उठकर समाज हित में काम करे और पूर्व प्रधान के द्वारा सिख समाज के प्रधान पर लगे दाग को मिटाकर सिख समाज के साथ साथ दूसरे समाज में भी फिर से वही सम्मान प्राप्त कर सके.