जमशेदपुर : झारखंड के खरसावां के पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा (85) का निधन कल देर रात हो गया. उन्होंने अंतिम सांस चाईबासा के सदर अस्पताल में ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे 1972 से लेकर 1977 तक खरसावां विधानसभा के विधायक रहे थे. विधायक बनने के बाद भी उन्हें किसी तरह का ताम-झाम पसंद नहीं था. वे साइकिल से ही अपने विधानसभा क्षेत्र में घुमते थे. उन्होंने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी.
आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा का अंतिम संस्कार आज कुचाई के तिलोपदा स्थित पैतृक गांव में किया जाएगा. इसकी तैयारी भी की जा रही है. उनके निधन पर वर्तमान खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आदि ने भी शोक व्यक्त किया है. उनके आवास पर आज नेताओं का तांता लगा हुआ है.