जमशेदपुर : पश्चिम बागबेड़ा पंचायत प्रधान टोला स्थित छोटा शिव हनुमान मंदिर में ‘निर्माण’ संस्था के अध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में 70 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप मे ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उपस्थित रहें.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरविंद सिंह ने कहा कि निर्माण सिर्फ इमारत की ही नहीं होती, बल्कि समाज में भी निर्माण की आवश्यकता है. समाज मे निर्माण तभी संभव है, जब समाज के संपन्न लोग आगे आकर समाज के जरूरतमंद लोगों के लिये कुछ करें. उन्होंने अपने संबोधन में सामाजिक समरता बढ़ाने पर जोर दिया. मंच संचालन संस्था के अध्यक्ष विजय सिंह ने किया. (नीचे भी पढ़ें)