Jamshedpur : पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से घर की दिवार गिर जाने से उसमें दबकर मारी गई परसुडीह के हलुदबानी कोचाकोली निवासी शांति चातर (40) के परिवार को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। इससे पूरा परिवार काफी परेशान है। जनप्रतिनिधि से लेकर सरकारी पदाधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद पीड़ित परिजनों की सुधि तक लेने कोई नहीं पहुंचा। शनिवार को भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सांतवना दी। इनके साथ जिला परिषद् सदस्य सुदिप्तो डे उर्फ़ राणा डे, भाजपा परसुडीह मंडल के भाजपा नेता मौजूद थे। जिला परिषद् सदस्य की पत्नी प्याली डे के द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की गई। वहीँ, भाजपाइयों ने जल्द से जल्द सरकार की ओर से मिलने वाली हर तरह की मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इधर, कुणाल षाडंगी ने सरकारी अधिकारीयों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मृत परिवार की सुधि नहीं लेना पदाधिकारियों की संवेदनहीनता को दर्शाता है।
ऐसे मामलों में पीड़ित परिवार को तत्काल मदद की जानी चाहिए परन्तु प्रखंड स्तर का कोई भी पदाधिकारी यहाँ नहीं पहुंचा। इसे लेकर वे उपायुक्त से मिलेंगे और इसकी शिकायत करेंगे। वहीँ प्राकृतिक आपदा के तहत मिलने वाली सरकारी राशि को भी वे दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बेलगाम हो चुके प्रखंड के पदाधिकारियों की शिकायत करने की बात कही।
एमएलए समीर मोहंती पर भी साधा निशाना
पत्रकारों पर बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती द्वारा की गई विवादित टिपण्णी पर कुणाल षाडंगी ने कहा कि समीर मोहंती लगातार विवाद में रहते है। उन्होंने पिछले दो सालों में बहरागोड़ा विधानसभा के नाम को धूमिल करने का काम किया है। इसकी वह निंदा करते है।
वहीँ उन्होंने विधायक समीर मोहंती द्वारा पत्रकारों पर दिए बयान की आलोचना करते हुए कहा कि रांची और जमशेदपुर प्रेस क्लब को इस पर कार्रवाई करते हुए विधायक के खिलाफ मानहानि की प्राथमिकी दर्ज करवाई जानी चाहिए।