Jamshedpur : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को पूरा करने के मसले पर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी बागबेड़ा महानगर विकास समिति एवं संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के अध्यक्ष व संरक्षक सुबोध झा एवं छोटे राय मुर्मू ने दी है। इन दोनों की अगुवायी में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कुणाल षाड़ंगी से बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने की मांग को लेकर मिला। उन्होंने बताया कि वे सालों से लटकी इस योजना को पूरा करने के लिए 21 मार्च को जमशेदपुर से दिल्ली तक पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने उनसे इसमें शामिल होकर समिति के सदस्यों का मनोबल बढ़ाने का आग्रह किया। षाड़ंगी ने कहा कि वे समिति के सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पदयात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे राज्यपाल से समिति के सदस्यों के साथ वार्ता कराने का समय लेकर पहले प्रधानमंत्री को संबोधित मांगपत्र उन्हें सौंपेंगे। सुबोध झा ने बताया कि कुणाल षाड़ंगी कहा है कि एक सप्ताह के अंदर राज्यपाल से मिलेंगे और बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के गिदी झोपड़ी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण भी करेंगे। वे योजना को धरातल पर उतारने का संकल्प लेकर इस आंदोलन में आगे बढ़ने जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस आंदोलन में झारखंड के तमाम विधायकों व सांसदों से मिलकर इस समस्या का समाधान कराएंगे।