पोटका : पोटका के पूर्व विधायक सनातन मांझी की द्वितीय पुण्यतिथि पर झामुमो पोटका प्रखंड कमिटी द्वारा प्रखंड के बालिजुड़ी गांव मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार समेत अन्य झामुमो नेताओं एवं गणमान्य लोगों ने सनातन मांझी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पोटका का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके विनम्र, दूरदर्शी, शैक्षणिक एवं सामजिक उत्थान के क्षेत्र में अविस्मरणीय सोच रखने वाले सनातन मांझी हमेशा पोटका के विकास के प्रति अपनी सोच रखते थे.
इसे भी पढ़ें : Potka : तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला 2 मई से, 300 विद्यार्थी होंगे शामिल
क्षेत्र में शिक्षा को दिया था बढ़ावा : विधायक
क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को आगे ले जाने में उनका अहम योगदान रहा है. जिसे भुला पाना संभव नहीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी सोच को हमे मिल जुलकर आगे बढ़ाना है. यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, मुखिया बिदेन सरदार, ग्राम प्रधान रामदे हेम्ब्रम, झामुमो नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, विधासागर दास, भुवनेश्वर सरदार, हितेश भगत, अनिल मुर्मू, डॉ भवतोष भगत, राजाराम मुर्मू, कुनुराम मुर्मू, बंगाल मुर्मू, कृष्णा मुर्मू, सुभाष सरदार आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Potka : महिलाएं अपने अधिकार के प्रति काफी सजग हुई हैं: थाना प्रभारी, युवा की ओर से थाना में इंटरफेस मीटिंग आयोजित