जमशेदपुर।
एक्सएलआरआइ में होमकमिंग 2022 का आयोजन किया गया. जिसमें एक्सएलआरआइ के विभिन्न बैच के करीब 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. दो दिवसीय होमकमिंग में एक्सएलआरआइ के सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने अपने संस्थान के बदले स्वरूप को देखा, पुरानी यादों को ताजा किया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान बैच के विद्यार्थियों से बातें की. कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. पैनल डिस्कशन के जरिये सभी विद्यार्थियों ने जहां अपनी बौद्धिकता व आइक्यू का परिचय दिया वहीं उन्होंने डांस, गाना, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को बजाने के साथ ही नाटक के माध्यम से अपनी कला का भी बेहतर प्रदर्शन किया. इधर, शनिवार की शाम एक्सएलआरआइ ऑडिटोरियम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संस्थान के 10 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को अलग-अलग 6 केटेगरी में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने कहा कि किसी भी संस्थान के एल्यूमिनाइ उसके ब्रांड अंबेसेडर होते हैं. वहीं, एल्यूमिनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष राणावीर सिन्हा ने कहा कि यह समारोह संस्थान के विद्यार्थियों के लिए ऑस्कर की तरह है. इस अवसर पर सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने संस्थान में बिताये अपने दिनों को याद करते हुए कई रोचक बातें कही.
—-
इन्हें मिला अलग-अलग केटेगरी में अवार्ड
1. लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड- पुष्प जोशी- चेयरमैन एंड एमडी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
2. प्रैक्टिसिंग मैनेजर – उदय शंकर सिन्हा, रिजनल मैनेजिंग डायरेक्टर, हैनकेन एशिया और अनुराधा राजदान, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एचआर एंड सीएचआरओ हिंदुस्तान यूनिलीवर साउथ एशिया
3. एकेडमिशियन- डॉ वनिता स्वामीनाथन, थॉमस मार्शल प्रोफेसर ऑफ मार्केटिंग, यूनिवर्सिटी ऑफ पितास्बर्ग
रवि धारवाड़कर- विथमैन एडवाइजरी काउंसिल प्रोफेसर ऑफ मैनेजमेंट एंड लाउरा जे.
4. यंग अचीवर – चैतन्य पेड्डी, को फाउंडर एंड प्रोडक्ट एचइए, डार्विनबॉक्स
5. इंटरप्रेन्योर- वरुण अलाघ- को फाउंडर एंड सीइओ, होनासा कंजूमर प्रा. लि.
6. अलायड फील्ड सर्विस – पीएन सुब्रह्मणयम, सीरियल इंटरप्रेन्योर
विक्रम मिश्री- डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर, इंडिया
के. पांडियाराजन, चेयरपर्सन, सीआइइएल एचआर