जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना पुलिस ने 42 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उनके पास से ब्राउन शुगर की बिक्री के एवज में 2 हजार 640 रुपये भी बरामद किये गए हैं. पुलिस के हत्थे आए आरोपियों में विद्यापति नगर के रहने वाले अमन कुमार के अलावा विजय लोहार उर्फ लुल्लु, बारीडीह का मनीष प्रसाद और सूरज यादव है.
शौचालय के पास लगता था अड्डा
इस मामले की जानकारी सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बीते दिन गुप्त सूचना मिली कि सिदगोड़ा टाऊन हॉल के समीप शौचालय के समीप कुछ युवक ब्राउन शुगर का सेवन और बिक्री कर रहे है. उसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वहां छापामारी की गई, जहां से 4 युवकों को धर दबोचा गया. वहीं, 3 युवक भागने में सफल रहे. दूसरी ओर, हिरासत में लिए युवको की तलाशी लेने में उनके पास से 42 पुड़िया ब्राउन शुगर और बिक्री के 2 हजार 640 रुपये बरामद किए गए.
दो आरोपी पूर्व में भी जा चुके हैं जेल
गिरफ्तार आरोपियों में दो इससे पूर्व भी जेल जा चुके है. थाना प्रभारी ने बताया कि उनका उद्देश्य अपने क्षेत्र से नशा के कारोबार को समाप्त कर शांति बहाल करना है. इधर गिरफ्तार आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.