जमशेदपुर : शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इसके शिकार बने मानगो के आजाद नगर रोड नंबर एक स्थित नूर मस्जिद ईमारत शरिया के रहने वाले मोहम्मद फरहान रहमानी. दरअसल उसे व्हाट्सअप में एक ने युवक कॉल किया. कॉल करनेवाले ने उसे कहा कि वह गोलमुरी के होटल वेवांता में काम करता है. साथ ही, उसने फरहान के आईफोन 12 प्रो मैक्स खरीदने की भी बात कही. उसके बाद मोहम्मद फरहान रहमानी होटल वेवांता चले गए और उस युवक से मुलाकात की. उस युवक ने उसे पहले चाय पिलाई, फिर यह कहत हुए मोबाइल लिया कि उसका भाई कैंटीन में काम करता है. वह फोन अपने भाई को दिखाना चाहता है. उसके बाद युवक झांसा देते हुए वहां से चल निकला. जब वह काफी देर बाद वहां नहीं पहुंचा तो मो. फरहान ने उसकी खोजबीन की, लेकिन युवक का काई पता नहीं चला. इससे साफ हो गया कि उसकी नीयत ठगी की थी, जिसमें वह सफल रहा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके.