जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को हाइटेक कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर उनसे 75 लाख रुपये की ठगी करने का मामला रविवार को सामने आया है. मामले का भांडाफोड़ होते ही गोविंदपुर थाने तक पहुंचा. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रति छात्र सिक्योरिटी मनी+रजिस्ट्रेशन 5000 की ठगी
छात्रा खुशी कुमारी ने बताया कि उनसे सिक्योरिटी मनी के रूप में 3000 रुपये और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2000 रुपये वसूल किया गया था. यह सिलसिला अगस्त माह से ही चल रहा था.
दो दिन का दिया गया था पैसा
छात्रों ने बताया कि जिन्हें 30 और 31 अगस्त को काम पर रखा गया था उन्हें 2 दिन का पैसा हाइटेक कंपनी की ओर से दिया गया था. इसके बाद पैसा नहीं दिया गया. साढ़े तीन माह से वे पैसा के लिए दौड़ रहे हैं.
1500 छात्रों से ठगी
इधर भाजपा नेता बिमल बैठा का कहना है कि कुल 1500 छात्रों के साथ ठगी करने का काम किया गया है. इससे 75 लाख रुपये का नुकसान छात्रों को हुआ है.
गरीब छात्रों की परेशानी बढ़ी
जिन छात्रों ने किसी तरह से रुपये जुगाड़ कर हाइटेक कंपनी को दिया था. अब उन्हें पैसा वापस नहीं मिलने पर परेशानी हो रही है. कुछ छात्रों को तो ऑनलाइन काम करने के लिए कहा गया था. इसके लिए कई छात्रों ने स्टॉलमेंट में लैपटॉप ले रखा था. अब वे इस्टॉलमेंट को लेकर भी परेशान हैं.
स्कूल-कॉलेज का फीस जमा करने के लिए फंसे थे छात्र
छात्रों ने बताया कि वे स्कूल और कॉलेज की फीस खुद से जमा करने के उद्देश्य से 5000 रुपये कंपनी को दिया था. अब कंपनी की ओर से साढ़े तीन माह से परेशान किया जा रहा है.