जमशेदपुर।
बारीडीह पोस्ट ऑफिस ग्राउंड में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित होने वाली निःशुल्क कोचिंग वीणापाणी पाठशाला के छात्र एवं छात्राओं के बीच वनभोज का कार्यक्रम किया। इसमें जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय शामिल हुए और बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस दोरान बच्चों के बीच रूमाल दौड़, रस्सी कूद, बोरा रेस सहित कई खेल प्रतियोतिाएं आयोजित की गयी। वनभोज के इस कार्यक्रम में कुल 60 बच्चो ने रेस में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, उनके चेहरे में काफी उत्साह था। बच्चो ने ग्रुप डांस करके मनोरंजन किया। वीणापाणि पाठशाला के वनभोज कार्यक्रम के आयोजन में कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार, पाठशाला के शिक्षक जगबंधु महतो, पिंकी पांडेय, दीपिका कुमारी एवं अमित कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर शिक्षा प्रतिनिधि एस पी सिंह, निक्की कौर, अनीता देवी एवं लक्ष्मी सरकार सहित कई लोग शामिल थे।